Chhapra: समाहरणालय परिसर में मंगलवार को पूरे दिन उल्टा तिरंगा झंडा फहरता रहा. समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे दर्जनों वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी आते और जाते रहे लेकिन किसी की नज़र इस उल्टे फहरा रहे तिरंगे झंडे पर नही पड़ी जिससे कि इसे ठीक किया जा सकें.
दोपहर बाद समाहरणालय पहुंची पत्रकारों की टीम के सदस्यों की नजर अलबत्ता इस उल्टे फहरा रहे तिरंगे पर पड़ी. जिसके बाद आनन फानन में झंडा लगाने वाले प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा झंडा को सीधे करने की कवायद शुरू की गई. जिसके बाद तिरंगा शान से लहराने लगा.
बताते चले कि प्रशासनिक भवनों पर तिरंगा झंडा प्रतिदिन सुबह फहराया जाता है और संध्या समय मे पुनः उसे उतार लिया जाता है. जिसके बाद पुनः उसे अगले दिन फहराया जाता है.इसके लिए एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाती है जो दैनिक रूप से यह कार्य करता है.
https://youtu.be/kyeig3lVeUE