वाराणसी रेल मंडल ने एक वर्ष में सिर्फ टिकट चेकिंग से कमाएं 38 करोड़

वाराणसी रेल मंडल ने एक वर्ष में सिर्फ टिकट चेकिंग से कमाएं 38 करोड़

वाराणसी रेल मंडल ने एक वर्ष में सिर्फ टिकट चेकिंग से कमाएं 38 करोड़, पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत बढ़कर 1162 करोड़ की हुई कुल कमाई

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के नेतृत्व में वाराणसी मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में रेल राजस्व अर्जन में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है.

राजस्व प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं (2022-23)

1. मंडल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कुल कमाई- 1162 करोड़ हुईं है जो

966 करोड़ के लक्ष्य से 20% अधिक और 2021-22 (870 करोड़) के पिछले वित्त वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े से 33% अधिक है.

2. मंडल पर कोचिंग, पार्सल, टिकट चेकिंग और विविध क्षेत्रों में अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा निम्नवत है-

कोचिंग राजस्व- 1014 करोड़

पिछले सर्वश्रेष्ठ 720 करोड़ (2019-20) से 40% अधिक है।

पार्सल राजस्व- 10.63 करोड़

टारगेट (22-23)-10.29 करोड़

पिछला वार्षिक सर्वश्रेष्ठ- 10.01 करोड़ (19-20)

टिकट चेकिंग – 38 करोड़

टारगेट (22-23)-33.93 करोड़ पिछला वार्षिक सर्वश्रेष्ठ- 30.17 करोड़ (21-22)

वाणिज्यिक विविध- 11.30 करोड़

टारगेट (22-23)-6.57 करोड़, पिछला वार्षिक सर्वश्रेष्ठ- 6.90 करोड़ (2019-20)

माल ढुलाई राजस्व- 80.16 करोड़

(दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा)

पिछला सर्वश्रेष्ठ 97.58 करोड़ (2021-22) था.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की प्रणाली उत्तर प्रदेश एवं बिहार से होते हुए पश्चिम से पूर्व की ओर गुजरती है. इस मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 15 जिलों के अन्तर्गत आते है. वर्तमान में वाराणसी मंडल में कुल 204 स्टेशन हैं जिनमें 119 क्रॉसिंग स्टेशन एवं 85 हॉल्ट स्टेशन है. मण्डल में बड़ी लाइन 1272 कि०मी० है एवं 35 कि०मी० आमान परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है तथा 471 किमी दोहरीकरण का कार्य एवं 1241 किमी० का विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है. वर्तमान में मण्डल में 33 पार्किंग स्टैंड, 18 पे एण्ड यूज शौचालय, 252 कैटरिंग स्टॉल आवंटित हैं.

मण्डल के 52 स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, 18 स्टेशनों पर महिला प्रतीक्षालय, 09 स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम एवं 11 स्टेशनों पर डॉरमेट्री की सुविधा उपलब्ध है. मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर ए.सी लाउन्ज की सुविधा उपलब्ध है. मण्डल के 118 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है.

मण्डल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी कैमरे की सुविधा उपलब्ध है. मण्डल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर कोच गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध है. 14 स्टेशनों पर फाइव लाइन एवं सिंगल लाइन ट्रेन टाइम डिस्प्ले बोर्ड 54 स्टेशनों पर ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम तथा बनारस एवं छपरा स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक चार्टिंग सिस्टम स्थापित है. मण्डल के 120 स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर के अलावा यात्रियों को बेहतर टिकटिंग सेवा देने के कम में 12 स्टेशनों पर 41 जेटीबीएस काउन्टर, 79 स्टेशनों पर 82 एसटीबीए का प्रावधान किया गया है. साथ ही साथ यूटीएस एप्स के माध्यम से टिकट प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

मण्डल में आरक्षण टिकटिंग के अन्तर्गत 70 पीआरएस काउन्टर एवं 10 स्टेशनों पर 15 वाईटीएसके उपलब्ध है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें