Chhapra: एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का आयोजन किया गया. छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 35 के भावी प्रत्याशी श्याम कुमार ने टीकाकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर वार्ड वासियों को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जागरूक किया एवं टीकाकरण करवाया. शनिवार को इस टीकाकरण अभियान में लगभग 150 लोगों से ज्यादा लोगों ने टीका लिया.
भावी प्रत्याशी श्याम कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को टीका दिया गया. वार्ड संख्या 35 में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का हमारा लक्ष्य है. लगातार टीकाकरण केंद्र का आयोजन कर लोगों को टीका दिया जा रहा है. मोहन मिश्र टोली में इस टीकाकरण अभियान के तहत डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने टीका प्राप्त किया. आने वाले दिनों में टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. पिछले दिनों भी वार्ड में टीकाकरण केंद्र की स्थापना कर लोगों को टीका दिया गया था.