सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा वीआईपी खेल मैदान में अंडर 23 और 25 का हुआ ट्रायल

सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा वीआईपी खेल मैदान में अंडर 23 और 25 का हुआ ट्रायल

सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा वीआईपी खेल मैदान में अंडर 23 और 25 का हुआ ट्रायल

Chhapra: जिले के छपरा में स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में 15 अक्टूबर 2022 को सारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा U-23 एवं U-25 के सीनियर वर्ग के ट्रायल हेतु उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख एवं वीआईपी स्कूल के निदेशक डॉ राहुल राज तथा सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष के द्वारा किया गया.

इस ट्रायल में कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपनी अनूठी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इन खिलाड़ियों में अधिकांशतः खिलाड़ी ऐसे हैं जो विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थी हैं.

उद्घाटन के पश्चात अपने सम्बोधन में निदेशक डॉ राहुल राज ने इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ये बच्चे अपनी मेहनत और लगन से देश दुनिया मे अपनी अलग पहचान कायम करेंगे. जिसकी शुरुआत आज ट्रायल से हुई है. ये सभी खिलाड़ी प्रतिदिन वीआईपी क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से अभ्यासरत हैं.

वी आई पी क्रिकेट एकेडमी के कोच अमित कुमार ने जी जान से लगकर इन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है तथा उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है. इस ट्रायल का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वी0 आई0 पी0 एकेडमी में आयोजित होने से सभी उत्साहित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें