उधना से छपरा और दानापुर के लिए सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा उधना-छपरा और उधना-दानापुर के बीच विशेष किराये पर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेनों के रूप में तथा विशेष किराये के साथ चलेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या उधना-छपरा सुपरफास्ट स्पेशल 09195 प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.10 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 और 12 नवंबर 2021 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09196 छपरा-उधना सुपरफास्ट स्पेशल छपरा से प्रत्येक शनिवार को 15.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.05 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 और 13 नवंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09461 उधना-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 और 15 नवंबर 2021 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09462 दानापुर-उधना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दानापुर से 07.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.05 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 और 17 नवंबर 2021 को चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन की संरचना एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

0Shares
A valid URL was not provided.