Chhapra: नगर एवं भगवान बाजार थानान्तर्गत महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव बारात, शोभा यात्रा एवं जुलूस के दौरान डी० जे० से तीव्र ध्वनि पर आपत्तिजनक गाना बजाए जाने के आरोप में दो डीजे को जब्त किया गया है।
सारण पुलिस ने बताया कि जिलास्तरीय शांति समीति की बैठक एवं जिला पुलिस के सोशल मिडिया साईट के द्वारा विभिन्न पोस्टर बैनर के माध्यम से डी० जे० नहीं बजाने का निर्देश दिया गया था। जिसका अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।
दो डी०जे० को जब्त कर डी०जे० संचालक सहित लाइसेंस धारी कुल 43 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-93/25, दिनांक-26.02.25, धारा-223/132 बी०एन०एस० एवं 09 loudspeaker Act एवं भगवानबाजार थाना कांड संख्या-99/25, दिनांक-27.02.25, धारा-223
बी०एन०एस० एवं 09 loudspeaker Act दर्ज की गई है।