पूर्व राष्ट्रपति श्री वी. वी. गिरि को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
लोक सेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच द्वारा किया गया आयोजन
Chhapra: भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री वी.वी. गिरि को उनकी पुण्यतिथि पर शनिवार को लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कार्यक्रम का आयोजन वेतवनिया के मुखियापति दीपक गिरी के यहाँ किया गया.
इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुण कुमार, पूर्व सांसद जहानाबाद सह उपाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान की गरिमामयी उपस्थिति रही. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सत्यानंद शर्मा, महासचिव लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर (डॉ.) विधान चंद्र भारती, इतिहास विभाग, राजेंद्र कॉलेज छपरा, के द्वारा किया गया. वहीं आयोजक की जिम्मेदारी दीपक गिरी मुखियापति वेतवनिया ने कुशलतापूर्वक संभाली.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संयोजक, आयोजक एवं सभी आगंतुकों ने पूर्व राष्ट्रपति श्री वी. वी. गिरि के प्रेरक व्यक्तित्व, योग्यता कुशलता एवं राष्ट्र के प्रति उनके प्रदेय पर चर्चा की और सभी ने उन्हें आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति सांवलिया गिरी बैंक मैनेजर, प्रभात कुमार निराला इतिहास विभाग राजेंद्र कॉलेज, अनिल गिरी एडवोकेट, प्रोफेसर अशोक भारती, डॉ अर्जुन यादव, कन्हैया यादव, गजेंद्र दास, शिवनाथ पुरी, सत्य किशोर पुरी पैक्स अध्यक्ष सभापति पुरी सहित कई उपस्थित थे.