सेंट जोसेफ अकादमी में वृक्षारोपण अभियान की हुई शुरुआत, अमनौर के बीडीओ ने लगाया पौधा

Chhapra: सेंट जोसेफ अकादमी के द्वारा 1 जुलाई से 14 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है।

इस अभियान के तहत विद्यालय के सभी शिक्षकों को पाँच पाँच और बच्चों को दो दो पौधा दिया जाएगा। ताकि वह इसे लगाकर इसके बड़े होने तक सींचे।
विद्यालय द्वारा इस अभियान के तहत ढाई हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सोमवार को विद्यालय में पहुंचे मुख्य अतिथि अमनौर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने 2 पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वस्तरीय समस्या है। जिसके कारण बारिश नहीं होना,कही अत्यधिक बारिश होने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। विद्यालय द्वारा सभी शिक्षकों को पांच और बच्चों को दो पौधों को देकर उसे सींचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो सराहनीय पहल है।

उन्होंने कहा कि इस कैंपेन में सभी को भाग लेना चाहिए।

वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.कल्पना क्षेत्री ने कहा कि बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव से अवगत करते हुए उन्हें पेड़ लगाने और उसे संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है। ताकि आने वाले समय में भावी पीढ़ी पर्यावरण के बदलाव से ना जूझे।

0Shares
A valid URL was not provided.