Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देकर जन जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रथ को सोमवार को महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ विभिन्न वार्डों में स्वछता का सन्देश पहुंचाएगा। गिला कचड़ा एवं सूखा कचड़ा का रखरखाव एवं अलग अलग डस्टबिन में रखने एवं उसके लाभ के बारे में बताया जाएगा। सभी वार्डो जागरूकता रथ पहुंचेगा। ताकि स्वच्छता रैंकिंग में इस बार अव्वल नम्बर लाया जा सके।
इस अवसर पर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि जिस वार्ड की स्वच्छता एवं सभी कार्य अच्छे रहेंगे उस वार्ड पार्षद को सम्मानित किया जाएगा। उस वार्ड को आदर्श वार्ड घोषित किया जायेगा।
इस अवसर पर सशक्त स्थायी कमिटी के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, गुड्डू सिंह, वार्ड पार्षद, जाकिर, संतोष, चंद्रदीप, उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, स्वच्छता पदाधिकारी सजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थे।