Chhapra: विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सारण जिले के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने और निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन ने मामले की जांच के बाद तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है उनमें राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा की विशिष्ट शिक्षिका प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा सदर के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया, जलालपुर के पंचायत शिक्षक चन्द्रमोहन कुमार सिंह शामिल हैं।
शिक्षिका प्रियंका कुमारी के विरूद्ध एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित “कौन बनेगा मुख्यमंत्री” कार्यक्रम में भाग लेने पर कार्रवाई की गई है। आदेश में कहा गया है कि सरकारी, मानदेय कर्मी के रूप में चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना तथा किसी अभ्यर्थी के पक्ष में अपना विचार रखना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही का संचालन शुरू किया गया है।
वहीं सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा सदर के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जाँच में पाया गया कि एक मीडिया हाउस द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आयोजित “कौन बनेगा मुख्यमंत्री” कार्यक्रम में उनके द्वारा भाग लिया गया। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही का संचालन शुरू किया गया है।
जबकि चन्द्रमोहन कुमार सिंह, पंचायत शिक्षक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया, जलालपुर के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जाँच में पाया गया कि उनके द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई है। उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन का निदेश दिया गया है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इसके पूर्व भी सारण में एक शिक्षक के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.