Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर थाना क्षेत्र में 2 देशी कट्टा 3 कारतुस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जलालपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-246/24 के अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में कांड के वांछित अभियुक्त सुबोध कुमार सिंह, पिता-नागेन्द्र सिंह, पवन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह, पिता-शिव दयाल सिंह दोनों साकिन-जी०एस० बंगरा, थाना जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि तलाशी के क्रम में 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतुस एवं इनके गिरोह के संबंध में पुछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग रंजीत राय के साथ मिलकर ए०टी०एम० हेराफेरी कर पैसे की ठगी करते हैं एवं अग्नेयास्त्र को ग्राम बंगरा स्थित एक आम के बगीचा में छुपा कर रखे हैं।
अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त स्थल से छापामारी कर 2 देशी कट्टा को बरामद किया एवं इनके निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त रंजीत राय, पिता-प्रवीण राय, साकिन-मकनपुरा, थाना जलालपुर, जिला-सारण को एक जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हत्या एवं शस्त्र अधिनियम जैसे कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुबोध कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. जलालपुर थाना कांड सं0-115/15, दिनांक-03.09.15, धारा-302 भा०द०वि० ।
2. जलालपुर थाना कांड सं0-76/21, दिनांक-02.04.21, धारा-414/420/467/468/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
3. जलालपुर थाना कांड सं0-246/22, दिनांक-26.08.22, धारा-504/506/34 भा०द०वि० एवं
27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (i) (r) (s) sc/st एक्ट । 4. जलालपुर थाना कांड सं0-141/14, दिनांक-16.10.14, धारा-314/323/354/379
/ 427/34 भा०द०वि० ।
5. बनियापुर थाना कांड सं0-124/24, दिनांक-01.04.24, धारा-413/414 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
6. जलालपुर थाना कांड सं0-246/24, दिनांक-22.10.24, धारा-308 (2) बी०एन०एस० ।
> गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत राय का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. जलालपुर थाना कांड सं0-210/17, दिनांक-29.12.17, धारा-341/323/379/504/506/34
भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. जलालपुर थाना कांड सं0-07/18, दिनांक-12.01.18, धारा-147/461/379/436/506 भा०द०वि०
गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक
इतिहास :-
1. खैरा थाना कांड सं0-193/23, दिनांक-02.06.23, धारा-395/397 भा०द०वि० ।
2. खैरा थाना कांड सं0-196/23, दिनांक-02.06.23, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-
1. जिन्दा कारतुस-03, 2. देशी कट्टा-02