Chhapra: चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी के पैसे एवं मंदिर के जरूरत के सारे सामानों की चोरी बीती रात के ली. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशुपार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर जो बरसों पुराना मंदिर बताया जाता है. जिसमें बीती रात चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर दान पेटी के सारे पैसे एवं बल्ब पंखे एवं जरूरत के सामान सभी उठाकर ले गए. इसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
छपरा: चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, सारे सामान सहित नगद ताला तोड़ ले गए चोर
2022-02-17