गुदरी में दुकानों में हुई चोरी, विधायक ने सरकार को बताया दोषी

गुदरी में दुकानों में हुई चोरी, विधायक ने सरकार को बताया दोषी

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थन क्षेत्र के गुदरी बाजार में दुकानों में चोरी के मामले पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने घटना वाली जगह पर मुआयना किया. इस दौरान विधायक से दुकानदारों ने चोरी हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया.

मौके पर मौजूद भगवान बाजार थाना के अधिकारी से गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारी से दूरभाष पर घटना की पुनरावृति न हो इस पर ध्यान देने को कहा.

विधायक ने स्थानीय दुकानदारों से कहा की प्रशासन से बात हुई है उन्हें निर्देशित किया गया है लेकिन जरुरत है व्यवसाइयों को आपसी सजगता का भी. सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक है लेकिन एनडीए मजबूती से हर वर्ग के साथ खड़ा है।  इसलिए घबराने की जरुरत नहीं. क्राइम पर अंकुश नहीं लगा तो विरोध भी जारी रहेगा. व्यापारी वर्ग को घबराने की जरुरत हर कदम पर आपका विधायक आपके साथ है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें