Chhapra: सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोपा थानान्तर्गत आभूषण दुकान में चोरी के कांड का उद्भेदन कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
कोपा थानान्तर्गत साधपुर बाजार में दिनांक-21.12.24 को 2 आभूषणों की दुकान को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिस सदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कोपा थाना कांड सं0-230/24, दिनांक-21.12.24, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 5 अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, तथा इनके निशानदेही पर चोरी की गई समानों को जब्त किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में सतार नट, पिता-मियाजान नट, साकिन-गुलगुजवा जलालपुर, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, गुड्डु नट, पिता- हसन नट, साकिन गांगल खॉ के टोला, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, बाजीगर नट, पिता- बादसाह नट, साकिन- हसनपुरा, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, साहेब हुसैन, पिता उलायत नट, साकिन- हसनपुरा चट्टी, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, राजू सिंह, पिता- शम्भू सिंह, साकिन चैनपुर नवादा, थाना चैनपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहस:
1. एम०एच० नगर सिवान थाना कांड सं0-78/24, दिनांक 14.04.24 धारा 379/411 भा०द०वि० ।
2. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-11/12, दिनांक-29.01.12, धारा-384/385 भा०द०वि० ।
3. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-45/13, दिनांक-22.03.13, धारा-461/379/411 भा०द०वि० ।
4. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-84/13, दिनांक-08.06.13, धारा-379/511 भा०द०वि० ।
5. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-149/14, दिनांक-10.11.14, धारा-457/380/411 भा०द०वि० ।
एम०एच० नगर हुसैनगंज थाना कांड सं0-133/13, दिनांक-24.01.13 धारा 414 भा०द०वि० ।
6. 7. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-153/15, दिनांक-07.12.15, धारा-341/323/307/504/379 भा०द०वि० ।
8. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0- 143/18, दिनांक-20.07.18, धारा-341/323/379/504 भा०द०वि० ।
9. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0- 144/18, दिनांक-20.07.18, धारा-420/414 भा०द०वि० एवं 37 (सी) बि०म०नि० ।
10. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0- 314/22, दि०- 10.12.22, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
बरामद जब्त सामान
1. पायल-05 जोड़ा, 2. एक जोड़ा टॉप्स, 3. अंगुठी-02 4. सिकड़ी-01, 5. मंगलसुत्र-01,
6. मोबाइल-01, 7. टुटा हुआ सी०सी०टी०वी कैमरा, 8. मांगटीका-01, 9. प्लास्टिक का डब्बा-02 10. बिछीया-07 जोड़ा एवं अन्य समान।