पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

देवरिया, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी (भांजे) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। गांव से करीब 70 किलोमीटर दूर युवक का शव शूटकेस में मिला था। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घरवालों का कहना है कि आरोपितों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी पटखौली गांव के गेहूं खेत में ट्राली बैग में युवक का शव मिला था। पासपोर्ट से उसकी पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव में रहने वाले अली अहमद के पुत्र नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि इस हत्या के पीछे उसकी पत्नी रजिया का हाथ है।

नौशाद की दूसरी बहन निसात ने पुलिस को बताया कि दस दिन पहले ही भाई सऊदी अरब से अपने घर आया था। उसे भाभी रजिया और उसके भांजे के संबंधों की जानकारी हुई थी। इस पर भाई ने भाभी को फटकार भी लगाई थी। दोनों में विवाद चल रहा था। इसके बाद रजिया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार की रात पति नौशाद की हत्या कर दी और लाश को शूटकेस में भरकर पटखौली गांव के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति नौशाद की हत्या हुई है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी की तलाश की जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें