Chhapra: छपरा में इस बार विजयादशमी का जश्न खास होने वाला है। रावण वध के मौके पर आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा।
आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया है कि इस बार आतिशबाजी का जिम्मा अहमदाबाद से आई प्रोफेशनल टीम संभालेगी, जो इको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रबंधन करेगी।
सारणवासियों के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया होगा, क्योंकि पहली बार यहां इतनी भव्य और पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आकर्षक आतिशबाजी रात के आसमान को रोशन कर देगी। यह शो लगभग एक घंटे तक चलेगा।
इतना ही नहीं, इस बार रावण का पुतला भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। करीब 55 फीट ऊंचा रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया जा रहा है। रावण वध का यह नज़ारा देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
आयोजन समिति ने बताया कि इस अनोखे आयोजन का उद्देश्य न केवल परंपरा को भव्य रूप देना है, बल्कि पर्यावरण का भी ध्यान रखना है।
इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, राजेश फैशन, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.