लायंस क्लब छपरा सारण के पदस्थापना समारोह का होगा आयोजन

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण रविवार को स्थानीय पार्टी क्लब में अपना पदस्थापना समारोह आयोजित करेगा. जिसके मुख्य अतिथि लायंस क्लब के गवर्नर लायन डा मधेश्वर सिंह होंगे. वहीं सारण सहित पूरे बिहार से भी कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

मौके पर कल गवर्नर के हाथों सदर अस्पताल में नवनिर्मित लायंस शेड का उद्घाटन, जिला स्कूल कैंपस में स्थित राजेंद्र वाटिका के लायंस क्लब द्वारा रख रखाव एवं लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा का निरीक्षण भी किया जाएगा.

उक्त जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी.

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस

 

0Shares
Prev 1 of 246 Next
Prev 1 of 246 Next