शिलान्यास और उद्घाटन पर लगा पूर्ण विराम, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू
छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ-साथ सारण जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू है।
जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के कार्यक्रमों पर पूर्ण विराम लग गया है, हालांकि जो विकास योजनाएं पूर्व से चल रही है वह सक्रिय रहेंगे।
बताते चले की बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की आहट से ही विगत दिनों से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। सोमवार को अंत समय में भी जिले के कई माननीय द्वारा योजनाओं का शिलान्यास कर विकासात्मक कार्यों को दर्शाने का कार्य किया गया।
सोमवार की संध्या से जारी आदर्श आचार संहिता के बाद शहर से लेकर गांव तक जिले के परिक्षेत्र में लगे सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं सरकारी योजनाओं से पटे बैनर पोस्टर को भी होर्डिंग से हटाया गया। हालांकि संध्या समय में जारी अधिसूचना सूचना के बाद मंगलवार को भी बैनर और पोस्टर हटाने का कार्य जारी रहेगा।







