Chhapra: प्रवेशोत्सव अभियान 2022 के अंतर्गत नवीं कक्षा में नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु कला जत्था के माध्यम से जागरुकता अभियान की शुरुआत सारण समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने कहा कि नामांकन रथ इस अवधि में जिला के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए भ्रमण करेगा।

प्रवेशोत्सव अभियान को हरी झंडी दिखाने के उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज 01 जुलाई से 15 जुलाई 2022 के बीच जिले में चलाई जा रही विशेष नामांकन अभियान की जानकारी आमजनों के बीच प्रचार रथ एवं जत्था दल द्वारा दी जाएगी। इस अभियान की उद्देश्यों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण कक्षा 8वीं के शत्-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन कक्षा 9वीं में सुनिश्चित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा पास होेने के बाद बहुत बच्चें किसी ने किसी कारण से आगे की पढ़ाई नही कर पाते है। इस अभियान में उन्हीं बच्चों के परिवार को जागरुक कर बच्चों का नामांकन नौवीं कक्षा करना ही इस अभियान की सार्थकता है। नामांकण अभियान को सफल बनाने के लिए विधालयों में प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा साथ ही कला जत्था दल एवं नामांकन रथ के माध्यम से गाँव-टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा,शिक्षा विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

