Chhapra: गुदरी बाजार में विगत 10 दिनों से टूटे पुलिया को नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की देख रख में प्री कास्ट ड्रेन के माध्यम से तीन दिनों के अंदर दुरुस्त कर दिया गया है।
उप महापौर रागिनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के संयुक्त प्रयास से गुदरी बाजार मे बर्षो से जल जमाव से झेल रहे मुहल्लावासी को छोटी पुलिया का निर्माण कर दिया गया।
एक सप्ताह से लगातार गुदरी बाजार मे जल जमाव और छोटी पुलिया का टूट जाने से बाजार मे जल जमाव हो गया था जिसका शिकायत जिलाधिकारी के पास चला गया था। जिसके कारण जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय से इस समस्या का समाधान तुरंत करने को कहा गया। दिन रविवार को सुबह नगर आयुक्त सभी टीम के साथ, महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागिनी कुमारी के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया। नल जल का पाइप टूट जाने से गुदरी मे पानी बढ़ने लगा था इसलिए नगर आयुक्त ने पम्प को तत्काल बंद करवाया गया ताकि पानी अवैध रूप से बाहर नहीं गिरे।
रविवार से लगातार गुदरी मे कार्य शुरू किया गय। रात्रि मंगलवार को छोटी पुलिया का निर्माण कर आवागमन शुरू कर दिया गया है। शहरवासी इस कार्य से बहुत ख़ुश है। बार बार गुदरी का शिकायत रहती थी जो नगर निगम के अथक प्रयास से दूर कर दिया गया है। नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी इंजीनियरिंग शाखा एवं सभी पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।