राजगढ़: जिले में पुलिस ने बीती रात अलग-अलग जगह दबिश देकर सट्टा-जुआं खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकदी जब्त की। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ सट्टा-जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
जीरापुर थाना प्रभारी मोहरसिंह मंडेरिया के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर स्थानीय बसस्टेण्ड से चंदर पुत्र भगवानसिंह सौंधिया निवासी धतुरिया, बालाजी मंदिर के समीप से हरीश पुत्र कालूराम भावसार निवासी जीरापुर, पुराना बसस्टेण्ड से श्यामलाल पुत्र देवीलाल निवासी मैनाखेड़ी, माचलपुर नाका से कालूसिंह पुत्र गिरधारीलाल वर्मा निवासी मैनाखेड़ी, खिलचीपुर नाका से मदनसिंह पुत्र रामसिंह निवासी राजाहेड़ी, पवन पुत्र बालचंद राव निवासी बावड़ीखेड़ी और सीताराम वर्मा निवासी पीपलदा को सट्टा पर्ची अंकित करते हुए गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 7960 रुपये नकद व सट्टा उपकरण जब्त किए।
वहीं, शहर ब्यावरा थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर मातामंड मौहल्ले में दबिश देकर बिजली के खंभा के नीचे पैसे से ताश खेल रहे तीन लोगों को दबोचा, जिनमें भगवानसिंह (33) पुत्र बीरमलाल वर्मा, रामसिंह (32) पुत्र देवीलाल वर्मा और दीपक (24)पुत्र गोरेलाल वर्मा निवासी ब्यावरा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 1100 रुपये नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।