Chhapra: पूर्वी छपरा से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को एक ओर जहां एनएच पर भेज कर जाम की परेशानी को दूर करने की कोशिशें हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी छपरा में जब भारी वाहन पहुंचते हैं तो इन्हें पुनः शहर में इंट्री करा दी जाती है. जिससे कि जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
रोजाना इस जाम में लोग घंटों तक परेशान फंसे रहते हैं और इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन के सारे दावे विफल नजर आते हैं.
लोगों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह टेकनीवास में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी है. जिसके कारण वहां पूर्वी छपरा से मेथवलिया बाईपास से पहुंच तो जा रहें है पर वहां से सीवान और उत्तरप्रदेश जाने वाले ट्रकों को पुनः जलालपुर रोड से 51 नम्बर रेलवे क्रासिंग होकर शहर में प्रवेश करना पड़ रहा है. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				