Chhapra: स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षक संगठनों ने संकल्प लिया कि छात्र हित के लिए रविवार को भी विद्यालय में पठन-पाठन करना पड़े तो हम तैयार हैं. उक्त बातें दिवस के अवसर पर अंबेडकर भवन छपरा में समरेन्द्र सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षक को अपमानित का कुछ नहीं पाया जा सकता है, सरकार को चाहिए कि शिक्षक और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करें. सभी अभिभावक तलवार लेकर शिक्षक को मारने के दौड़ते हैं. तो कभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा की छात्रों के उपस्थिति में शिक्षकों को भला बुरा सुनना पड़ता है. हम मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं ऐसे दोस्ती पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर हम दोषी हैं तो हम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
उक्त मौके पर जिला सचिव सोमनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक साथियों को जो कुछ भी प्राप्त हुआ है. संघर्ष के बदौलत हुआ है.