Chhapra: स्वदेशी जागरण मंच की बिहार इकाई का दो-दिवसीय प्रान्तीय विचार वर्ग आज से स्थानीय डॉ आर एन सिंह कॉलेज, कटरा नेवाजी टोला में आयोजित होगा. दो-दिवसीय प्रान्तीय विचार वर्ग का आयोजन पहली बार छपरा में हो रहा है. विचार वर्ग में पूरे बिहार से सभी जिलों के प्रतिभागियों को सम्मिलित होना है, लगभग 150 प्रतिनिधि के भाग लेने की संभावना है.
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा और राष्ट्रीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदाशंकर पाणिग्रही शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह करेंगे.
मंच के बिहार के प्रदेश सह संयोजक यदुनन्दन प्रसाद एवं सारण जिला संयोजक हर्षुल ब्रजेश ने बताया कि विचार वर्ग में दो दिनों में स्वदेशी की अवधारणा से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा होगी एवं आगामी कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा.