New Delhi/Chhapra: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 वर्ष में छपरा नगर निगम को 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या श्रेणी में 10वां रैंक मिला है. देश में 443वां स्थान है।
जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण में डोर टू डोर कलेक्शन मे 44% अंक प्राप्त हुआ.
सोर्स सेग्रीसन कराने मे 37% अंक प्राप्त मिला एवं वेस्ट प्रोसेसिंग मे मिला 71% अंक प्राप्त हुआ. क्लिनिंग आवासीय क्षेत्र मे 100% का अंक प्राप्त कियाI क्लिनिंग व्यवसाय क्षेत्र मे 100% का अंक प्राप्त किया। क्लिनिंग वाटर बॉडीज मे 100 % का अंक प्राप्त किया। क्लिनिंग पब्लिक टॉयलेट मे मिला 17% अंक प्राप्त किया।
इस बार छपरा नगर निगम ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण बिहार में 10वां रैंक प्राप्त कियाI जिसमें शहर मे दो सोर्स सेग्रीगेसन मे कार्य कराने के कारण बिहार में 10वां रैंक मिला. आवासीय क्षेत्रो मे 100 % साफ सफाई मे अच्छा नम्बर मिलने से बिहार मे 10 वां रैंक प्राप्त किया. छपरा नगर निगम ने खुले मे शौच से मुक्त मे ओ. डी. एफ. प्लस प्राप्त किया.
इस कार्य मे नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी दोनों स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार दोनों सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, सफाई कर्मी का अहम् योगदान है.
जिससे हमारा शहर सुन्दर और स्वच्छ दिख रहा है. प्रत्येक वर्ष नगर निगम सफाई मे अवल्ल आने के लिए कौन कसर नहीं छोड़ रहा है. सफाई के सभी पहलुवो को ध्यान मे रख कर और स्वच्छता में अच्छे नम्बर लाने मे कोई कसर छोड़ रहे है. नगर निगम के नगर आयुक्त जिलाधिकारी के आदेशानुसार सफाई के कार्यों को अहम् प्राथमिकता दे रहे है.
नगर निगम के सभी पदाधिकारी एवं सफाई कर्मी हमेशा सफाई के कार्यों मे लगे रहते है और बेहतर करने के लिए लगातार कोशिश करते है की हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर दिखे.