संदिग्ध मृत्यू मामला: इस मामले में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान हजारों लीटर शराब बरामद

संदिग्ध मृत्यू मामला: इस मामले में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान हजारों लीटर शराब बरामद

मकेर एवं अमनौर प्रखंड एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध मृत्यू से सम्बंधित दर्ज कांड में 04 और अभियुक्तों को गिरफतार किया गया इस प्रकार अबतक इस मामले में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार ।

दिनांक – 22.01.22 को मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 32 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडों में कुल 56 अभियुक्त गिरफतार , कुल 1533.4 ली० शराब बरामद किया गया ।

 दिनांक 18.01.22 से 22.01.22 तक मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 99 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडो में कुल 194 अभियुक्त गिरफतार , कुल 3735.8 ली० शराब बरामद किया गया ।

 दिनांक 01.01.22 से 22.01.22 तक मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 270 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडो में कुल 403 अभियुक्त गिरफतार , कुल 9076.91 ली० शराब बरामद किया गया ।

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत पिछले कुछ दिनों से मकेर एवं अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ लोगों की संदिग्ध स्थिति में मृत्यू होने की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना के बाद विशेष टीम गठित कर मकेर , अमनौर थाना एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन छापामारी प्रारंभ की गई । विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया तथा मकेर थानान्तर्गत जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब , स्प्रीट एवं मिलावटी शराब बनाने हेतु कई प्रकार के रसायन / उपकरण आदि बरामद किया गया। इस संदर्भ में मकेर थाना में कांड दर्ज कर दिनांक 20.01.22 को चार ( 04 ) अभियुक्तों 1. वीरेंद्र महतो उर्फ मयन महतो , पे० – शिवलाल महतो 2. उषा देवी , पति- विरेन्द्र महतो उर्फ मयन महतो दोनो साo- जगदीशपुर, जनता बाजार 3. चौकीदार 3/5 गणेश मांझी , पिता- देवा मांझी , सा० विक्रम कैतुका तीनों थाना मकेर 4. रोहित कुमार , पे०- बनारस राय , सा० – नौरंग , थाना – अमनौर को गिरफ्तार किया गया ।
कांड के अग्रतर अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 22.01.22 को चार ( 04 ) अभियुक्तों 1. सुकेश्वर महतो , पे० पुदीना महतो , सा० महंथ छपरा , थाना – मकेर 2. विनय उर्फ बिलठ्ठ राय , पे०- शिव प्रसाद राय , सा० – पोझी थाना – परसा 3 . राजेश पंडित , पे०- एतवारचन्द पंडित , सा० गुणा छपरा 4. शनि सिंह , पे० विनय सिंह , सा० परशुरामपुर , दोनों थाना अमनौर सभी जिला – सारण को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि इस कांड के उदभेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री अंजनी कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर के नेतृत्व में एस० आई० टी० टीम का गठन किया गया है , जिसमें 04 पुलिस उपाधीक्षकों सहित कुल 20 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर एस० आई० टी० टीम का गठन किया गया है , जिसके द्वारा लगातार तकनीकि एवं पारम्परिक अनुसंधान के माध्यम से छापामारी कर शराब कारोबारियों एवं सप्लाई चेन में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है ।
» उपरोक्त घटनाकम की सूचना दिनांक 18.01.22 को प्राप्त होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में ए० एल० टी० एफ० ( Anti Liquor Task Force ) एवं गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 18.01.22 से 22.01.22 तक जिलान्तर्गत मद्यनिषेध महा समकालीन अभियान चलाकर कार्रवाईयां की जा रही है , जिसकी विवरणी एवं जनवरी 2022 में अबतक तथा वर्ष 2021 में की गई कार्रवाई की समेकित विवरणी पोस्ट के साथ संलग्न प्रेस विज्ञप्ति में अंकित है।
इस प्रकार दिनांक 18.01.22 से 22.01.22 तक कुल 194 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2450.26 लीo देशी शराब 1016 . 5 ली० स्प्रीट एवं 269.04 ली० विदेशी शराब कुल 3735.8 लीटर शराब बरामद किया गया है एवं 11 वाहन जप्त किया गया है ।
माह जनवरी 2022 में दिनांक 22.01.22 तक कुल 403 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 58982 ली० देशी शराब 2487.9 ली० स्प्रीट एवं 690.75 ली० विदेशी शराब कुल 9076.91 लीटर शराब बरामद किया गया है एवं 24 वाहन जप्त किया गया है ।
वर्ष 2021 में सारण पुलिस द्वारा कुल 4703 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 121357.93 ली० देशी शराब एवं 84075.41 ली० विदेशी शराब कुल 2,05,433.4 लीटर शराब बरामद किया गया है एवं 557 वाहन जप्त किया गया है।
वर्ष 2021 में मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले कुल 09 पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों ( पुलिस पदाधिकारी- 04 , चौकीदार- 04 , गृहरक्षक -01 ) के विरुद्ध अनुशासनिक / विधिक कार्रवाई की गई है । जिसमें से 04 पुलिसकर्मी / चौकीदार को जेल भी भेजा गया है तथा वर्ष 2016 से अबतक इस जिला में कुल 27 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गई है , जिसमें 08 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को सेवा से बर्खास्त भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 3880 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडो में कुल 4703 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया , जबकि वर्ष 2020 में मद्यनिषेध अधिनियम अन्तर्गत 2363 कांड दर्ज किया गया तथा मद्यनिषेध के कांडों में कुल 3084 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया था ।
इस प्रकार सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम को लागू करने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है तथा इसमें लापरवाही बरतने अथवा अवैध कार्यों में संलिप्त रहने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है ।
सभी जिलावासियों से अपील है कि शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन न करें। यह कानूनन जुर्म है तथा स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक के साथ – साथ जानलेवा भी हो सकता है । अगर किसी व्यक्ति/कारोबारी के द्वारा शराब/स्प्रिट आदि पीने या बेचने के लिए संग्रहित किया गया है तो उसे अविलंब नष्ट कर दें नहीं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है तथा आपके विरूद्ध कठोर कानूनी कारवाई भी की जाएगी ।
जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के अनुश्रवण में पुलिस पदाधिकारियों / दण्डाधिकारियों एवं मेडिकल स्टाफ की पंचायतवार व थानावार / प्रखंडवार संयुक्त टीम बनाकर संयुक्त रूप से सर्वे एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । आप सभी से अनुरोध है कि अगर कोई कहीं शराब पीने या ठंड लगने आदि से बीमार है तो सर्वे टीम को अथवा जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06152-245023 तथा पुलिस नियंत्रण ( गोपनीय शाखा ) के दूरभाष सं0-06152-232307 पर अविलंब सूचित करें ताकि उनके उपचार एवं देखभाल हेतु समुचित कार्रवाई की जा सके ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें