सारण के मढ़ौरा में 4 की संदिग्ध मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

सारण के मढ़ौरा में 4 की संदिग्ध मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

सारण के मढ़ौरा में 4 की संदिग्ध मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Chhapra: सारण के मकेर में अभी जहरीली शराब पीने से हुई मौत के सदमे से लोग उबरे नहीं की एक बार फिर शराब पीने से मौत का मामले सामने आ गया. ताजा मामला गड़खा के भुआलपुर का है. सूबे में शराब बंदी है और ऐसे में आएं दिन शराब पीने से मौत के मामले सामने आ रहे है.

गड़खा के भुआलपुर में हुई 4 की मौत संदिग्ध रूप में हुई है. हालाकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वही इस घटना में कोई कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है. ग्रामीण से लेकर प्रशासनिक महकमा चुप है. हालांकि दबे आवाज से शराब पीने के बाद मौत की बाते कही जा रही है. वही इस घटना में कई लोग स्थानीय स्तर छिपकर इलाज करवा रहे है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. यहां शराब, बनाना, बेचना, रखना, पीना और पिलाना सब गैरकानूनी है. फिर भी जहरीली शराब पीकर मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. सारण में एक बाद फिर जहरीली शराब पीने से मौत की घटना हुई है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें