सारण के विकास की जगी उम्मीद युवा नेता जितेंद्र कुमार राय के मंत्रीमंडल में शामिल होने का रास्ता साफ ! 

सारण के विकास की जगी उम्मीद युवा नेता जितेंद्र कुमार राय के मंत्रीमंडल में शामिल होने का रास्ता साफ ! 

सारण के विकास की जगी उम्मीद युवा नेता जितेंद्र कुमार राय के मंत्रीमंडल में शामिल होने का रास्ता साफ ! 

Chhapra: बिहार में नई सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री के तौर पर आठवी बार नीतीश कुमार ने शपथ ली वही दूसरी बार युवा नेता तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री की शपथ ली. आचनक से बदली बिहार की राजनीति में शायद ही यह पहला मौका था जब सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ली. सरकार के लिए मंत्रीमंडल का गठन अभी बाकी है क्योंकि महागठबंधन में शामिल बाकी पार्टियां भी उस मंत्रीमंडल में शामिल होनी है. हालांकि किसके हिस्से के कितने मंत्री बनेंगे यह सरकार के गठन के पहले ही सहमति बन चुकी थी अब उसे अमली जामा पहनाना बाकी है सो उसकी भी अंतरिम प्रक्रिया पूरी होने जा रही है.

बिहार की इस नई सरकार में जदयू कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों में कुछेक को छोड़ दे तो लगभग पुराने चेहरे शामिल होंगे. वही राजद और कांग्रेस से इस बार कुछ पुराने के साथ ज्यादातर नए चेहरों को तवज्जो दी जा रही है. महागठबंधन की नई सरकार में राजद बिहार के विकास और जनता से किए गए वादों पर खड़ा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ने जा रही है. यही कारण है कि काफी सोच समझकर ही मंत्रियों की सूची तैयार की गई है. सूत्रों की माने तो सूची को अंतरिम अनुमति के लिए राजद सुप्रीमों के समक्ष भेजा गया है. जिसपर मुहर लगने के बाद शपथ दिलाई जाएगी.

सारण जिले से भी इस मंत्री मंडल में जगह मिलने जा रही है. राजनीति के दृष्टिकोण से सारण राजद के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. विगत के कई सरकार में इस जिले से हरबार कोई न कोई मंत्री मंडल में शामिल रहा है. इसबार भी यह जारी रहेगा.

सारण में पार्टी के कार्यों के प्रति समर्पित और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले मढ़ौरा विधायक इसबार सबसे आगे है, पिता से राजनीतिक विरासत मिलने के बावजूद श्री राय ने जनता और पार्टी के बीच मजबूत पकड़ बनाई है. सारण से युवा चेहरे पर तेजस्वी यादव अपनी मुहर लगा चुके है. जिसके बाद यह तय है कि शत प्रतिशत मंत्रीमंडल में जितेंद्र कुमार राय शामिल हो रहे है. जितेंद्र कुमार राय भले ही जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित मढ़ौरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हो लेकिन जनता में उनकी पकड़ और लोकप्रियता, पार्टी और उनके सिपाहियों में पकड़ के मामले में वह जिला मुख्यालय में सबसे काफी आगे है. इस बात को उन्होंने विगत जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में साबित भी कर दिया है. यही कारण है कि वह युवा नेता तेजस्वी यादव की टीम के सक्रिय सिपाही है.

मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय के मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद इसका सीधा लाभ छपरा जिले को होगा. जिला मुख्यालय से लेकर मढ़ौरा तक लोगों को काफी उम्मीदें है. हालांकि यह उस बात पर निर्भर करता है कि वह किस मंत्रालय के मंत्री बनेंगे. सूत्रों की माने तो सड़क एवं पथ परिवहन, खनन मंत्रालय या फिर उद्योग मंत्रालय की जिम्मेवारी इन्हे मिल सकती है. पार्टी में बेहतर और विश्वासी राजनेता के तौर पर ही इन मंत्रालय का मंत्री इन्हे बनाया जा सकता है.

बहरहाल अब कुछ समय शेष है जिसके बाद यह भी साफ हो जाएगा. लेकिन इतना तय है कि जितेंद्र कुमार राय के किसी भी विभाग में मंत्रीमंडल की जिम्मेवारी मिलने से सारण के विकास की तस्वीर जरूर बदलेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें