CBI ने रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की

CBI ने रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है. मुंबई के उप नगर बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में सुशांत राजपूत 14 जून को छत से फांसी से लटकते पाए गए थे. उसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. हालांकि जांच से असंतुष्ट पटना निवासी अभिनेता के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई.

पटना पुलिस ने आईपीसी की जिन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, वो कथित आपराधिक षड्यंत्र, ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ी हुई थी. पटना पुलिस की एफआईआर के बाद बिहार और महाराष्ट्र पुलिस में ठन गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें