Chhapra:आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर किसी भी प्रकार के अवैध धन, सोना-जवाहरात, अन्य मूल्यवान संसाधनों की आवाजाही एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक-23.10.25 को भगवानबाजार थानान्तर्गत बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से लगभग 17 लाख 45 हजार रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है।
बरामद सोने के संबंध में सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के द्वारा मौके पर बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट पहुंचकर बरामद सोने की जांच-पड़ताल की गई एवं अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया। बरामद सोने से जुड़े व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है एवं आयकर विभाग को सूचित किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.