पाटलीपुत्रा से बलिया तक चलेगी विशेष गाड़ी

पाटलीपुत्रा से बलिया तक चलेगी विशेष गाड़ी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05297/05298 बलिया-पाटलीपुत्रा-बलिया विशेष गाड़ी का संचलन पाटलीपुत्रा से 10 जनवरी से 31 मार्च,2025 तक 81 फेरों के लिये और बलिया से 10 जनवरी से 31 मार्च,2025 तक 81 फेरों के लिये किया जायेगा।

गाड़ी सं-05298 बलिया-पाटलीपुत्रा विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन बलिया से 13:00 बजे प्रस्थान कर बाँसडीह रोड से 13:13 बजे, सहतवार से 13:47 बजे, रेवती से 14:03 बजे, दल छपरा हाल्ट से 14:09 बजे, सुरेमनपुर से14:16 बजे, बाकुल्हा से 14:25 बजे, माँझी हाल्ट से 14:34 बजे, गौतमस्थान से 14:53 बजे, छपरा से 15:20 बजे,छपरा कचहरी से 15:29 बजे, गोल्टेन गंज से 15:49 बजे, बड़ागोपाल से 16:01 बजे, अवतार नगर से 16:11 बजे, दिघवारा से 16:20 बजे, शीतलपुर से 16:27 बजे, नया गाँव से 16:34 बजे, परमानंद पुर से 16:44 बजे, भरपूरा से 17:31 बजे, दिघाब्रिज हाल्ट से 17:42 बजे छुटकर पाटलीपुत्रा पहुँचेगी ।

गाड़ी सं-05297 पाटलीपुत्रा-बलिया विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन पाटलीपुत्रा से 08:15 बजे प्रस्थान कर दिघाब्रिज हाल्ट से 08:22 बजे, भरपुरा पहलेजा घाट से 08:39 बजे, परमानंद पुर से 08:51 बजे,नया गाँव से 08:58 बजे,शीतलपुर से 09:06 बजे,दिघवारा से 09:15 बजे,अवतार नगर से 09:24 बजे,बड़ागोपाल से 09:41 बजे, गोल्टेन गंज से 10:07 बजे, छपरा कचहरी से 10:31 बजे, छपरा से 10:45 बजे, गौतमस्थान से 10:58 बजे, माँझी से 11:08 बजे, बाकुल्हा से 11:18 बजे, सुरेमनपुर से 11:27 बजे, दल छपरा हाल्ट से 11:33 बजे, रेवती से 11:39 बजे, सहतवार से 11:49 बजे, बाँसडीह रोड से 12:28 बजे छुटकर 12:45 बजे बलिया पहुँचेगी ।

यह विशेष गाड़ी में 08 मेमू रेक से चलाई जाएगी ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें