छपरा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए चलेगी Special Train

छपरा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए चलेगी Special Train

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04090/04089 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 09 अगस्त से 21 नवम्बर, 2025 तक पटना से 105 फेरों के लिये किया जायेगा।

04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन 14.25 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 21.35 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं0 से 00.25 बजे, वाराणसी से 03.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 05.00 बजे, बलिया से 06.00 बजे, सहतवार से 06.22 बजे, सुरेमनपुर से 06.50 बजे, छपरा से 08.15 बजे तथा पाटलिपुत्र से 10.20 बजे छूटकर पटना 11.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में
04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 अगस्त से 21 नवम्बर,2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन 18.20 बजे प्रस्थान कर पाटलिपुत्र से 18.55 बजे, छपरा से 21.10 बजे, सुरेमनपुर से 21.50 बजे, सहतवार से 22.13 बजे, बलिया से 22.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.40 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 01.55 बजे, प्रयागराज जं0 से 04.45 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 07.55 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 14.50 बजे पहुंचेगी।

लगाए जाएंगे 22 कोच
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

जानकारी जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी, अशोक कुमार ने दी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें