Chhapra: अमनौर, मढ़ौरा और मकेर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में वर्तमान में जारी कड़ाके की ठंड व शीतलहर एवं अन्य संदिग्ध कारणों से बीमार पड़ने एवं मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के पश्चात जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्त आदेश से विशेष सर्वेक्षण दल का गठन कर डोर टू डोर बीमार व्यक्तियों की खोज की जा रही है और उनके इलाज हेतु विशेष इंतजाम करने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के शेष सभी प्रखंडों में आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी गणों के नेतृत्व में विशेष सर्वेक्षण दल का गठन जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्त आदेश से किया गया है. विशेष रुप से गठित सर्वेक्षण दल आज अपने-अपने निर्दिष्ट प्रखंडों में डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य कर बीमार व्यक्तियों की पहचान कर उनके इलाज हेतु विशेष प्रबंध करवा रहा है अमनौर, मढ़ौरा और मकेर प्रखंडों में पंचायत वार विशेष सर्वेक्षण दल गठित किया गया है एवं अन्य प्रखंडों में गठित विशेष सर्वेक्षण दलों में दंडाधिकारीयों के साथ पुलिस बल एवं चिकित्सकगणों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
अमनौर, मढ़ौरा और मकेर प्रखंड के लिए विशेष सर्वेक्षण दल का हुआ गठन
2022-01-23