मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: युवा एवं महिला मतदाताओं को शामिल करने पर विशेष बल

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: युवा एवं महिला मतदाताओं को शामिल करने पर विशेष बल

Chhapra: मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया।

बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 28 नवंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।

इस अभियान के तहत 2 नवंबर, 3 नवंबर, 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा जिस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ मौजूद रहेंगे तथा नाम जोड़ने, संशोधन आदि के संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इस अभियान को पूरी पारदर्शिता एवं त्रुटि रहित ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया है।

मतदाता सूची में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष फोकस देने को कहा गया। विशेष अभियान दिवस को सभी ईआरओ एवं एईआरओ को मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहते हुए पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।
सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदनकेन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्त्ता की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया।

बताया गया कि वर्त्तमान में मतदाता सूची में जेंडर रेशियो 910 है जो जिले की आबादी के औसत सेक्स रेशियो से काफी कम है। इसे बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता है। साथ ही अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले युवा मतदाताओं को भी मतदाता सूची में शामिल किया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने में सभी राजनीतिक दलों को भी आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें