Chhapra: अवैध बालू चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त 9 पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी की अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु स्थापित चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अपने कार्य में शिथिलता बरती जा रही है एवं अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
: सारण के गौरा में गोली लगने से एक महिला घायल
चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से प्रभावकारी कार्रवाई नहीं की जा रही थी इसके साथ ही दिनांक- 03/04.07.2021 के रात्रि 22:00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई का फलाफल शुन्य रहा. इस प्रकार दोनों चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का कर्तव्यहीनता, कार्य में शिथिलता एवं संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के पास स्थापित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त स०अ०नि० घनश्याम प्रसाद मुफ्फसिल थाना, बिहार विशेष सैन्य पुलिस 07 के, हवलदार मनोज कुमार झा, सिपाही / 351 शिवनारायण कुमार, सिपाही / 548 चन्द्रदीप कुमार, सिपाही / 166 राजु कुमार गोड़ को एवं सोनपुर थानान्तर्गत शिवच्चन चौक चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० निधि कुमार सोनुपर थाना एवं बिहार विशेष सैन्य पुलिस-7 के, हवलदार / 102 नारायण पाठक, सिपाही / 131 सोमनाथ भारती, सिपाही / 345 मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही इस संबंध में अपने अधिनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के मुफ्फसिल और सोनपुर थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
साथ ही सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त वैसे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी जिनका आचारण, गतिविधि संदिग्ध हो उनके विरुद्ध प्रतिवेदन समर्पित करें ताकि उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाय.
अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश निर्गत कर मुफ्फसिल थानान्तर्गत जयप्रकाश विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के पास एवं सोनपुर थानान्तर्गत शिव बच्चन चौक के पास चेकपोस्ट स्थापित करते हुए तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
फाइल फोटो