Empowerment of Rural Women: ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समाजसेवी खुशबू ठाकुर ने शुरू की मुहिम

Empowerment of Rural Women: ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समाजसेवी खुशबू ठाकुर ने शुरू की मुहिम

Chhapra: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार तक पहुंचाकर उनको आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की एक मुहिम समाजसेवी खुशबू ठाकुर ने शुरू की है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

कुटीर उद्योग में बन रहे हैं उत्पाद 
समाजसेवी खुशबू ठाकुर के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित करते हुए बांस की बनी पारंपरिक छईटी (बांस की बनी टोकरी) बनवाई जा रही है। साथ ही कुटीर उद्योग के तहत शुद्ध सत्तू, नमकीन मठरी, मिक्स भुंजा, नमकीन खजूर, गेहूं का भुजा, कॉर्नफ्लेक्स आदि की पैकिंग की जा रही है। इसे बाजारों तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे महिलाओं को उनके हुनर से रोजगार मिल रहा है। 

खुशबू ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा इन उत्पादों से एक गिफ्ट पैक बनाया गया है जिसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उनका कहना है कि आप तौर पर लोग कार्यक्रमों में बुके देकर अतिथियों का स्वागत करते हैं, जो बात में किसी काम का नहीं होता। यदि उनके गिफ्ट पैक को देकर यह परंपरा शुरू की जाए तो लोगों को एक अच्छा उपहार भी मिलेगा साथ ही ग्रामीण महिलाओं के अभियान को भी बल मिलेगा।

छईटी (बांस की बनी टोकरी) को बढ़ावा
खुशबू ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को उनके हुनर से रोजगार के पंख लगाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने में उनकी संस्था सहायता कर रही है। जिससे पारंपरिक छईटी (बांस की बनी टोकरी) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही कुटीर उद्योग के तहत शुद्ध सत्तू, नमकीन मठरी, मिक्स भुंजा, नमकीन खजूर, गेहूं का भुजा, कॉर्नफ्लेक्स आदि की पैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण महिलाएं के हुनर को निखारकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। जिससे उनका सशक्तिकरण हो सकेगा और महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी। 

उन्होंने महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे टोकरी और गिफ्ट हैम्पर को लोगों से खरीदने और उसे बुके कि जगह उपयोग करने की अपील की है, ताकि समाज को एक नया संदेश दिया जा सके और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें