Chhapra: रेल सुरक्षा बल ने गुप्त सुचना के आधार पर छपरा जंक्शन से दो लोगों को 25 किलोग्राम चांदी के साथ पकड़ा है. जिसकी अनुमानित कीमत 17.50 लाख बताई जा रही है.
रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्टाफ तथा थानाध्यक्ष राजकीय रेलवे पुलिस धर्मेंद्र कुमार के साथ संयुक्त कार्रवाई में गाड़ी संख्या 02562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से वाराणसी से छपरा पहुंचे दो लोगों की तलाशी ली गयी. जिसमें उन दोनों के पास से चांदी का पायल मिला जिस संबंध में उनसे कागजात की मांग की गई तो कोई भी कागजात नहीं दिखा सके लिहाजा उन्हें हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि बरामद चांदी के पायल के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखाने पर उसे जब्त कर वजन किया गया तो 25 किलोग्राम हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत 17.50 लाख रुपए है.
रेल पुलिस के इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के मौना साढा रोड निवासी राकेश कुमार और माधवपुर थाना मढ़ौरा निवासी रितेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राकेश कुमार के पास से नगद 5440/ रुपया तथा रितेश कुमार के पास से ₹10100/ बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस छपरा जंक्शन को उपरोक्त दोनों व्यक्ति तथा जब्तशुदा चांदी का पायल एवं सीजर के साथ सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
फाइल फोटो

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				