हैट्रिक लगाने वाले सिग्रीवाल एनडीए सरकार में मंत्री बनाए जा सकते है इसबार!

हैट्रिक लगाने वाले सिग्रीवाल एनडीए सरकार में मंत्री बनाए जा सकते है इसबार!

हैट्रिक लगाने वाले सिग्रीवाल एनडीए सरकार में मंत्री बनाए जा सकते है इसबार!

Chhapra:  लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद सारण जिले के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर इसबार सबकी टकटकी लगी है। केंद्रीय मंत्रीमंडल में क्या इस बार केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं। यह सवाल भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जीत के बाद सारण जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बतौर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छपरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अबतक कोई भी चुनाव में पराजित नहीं हो सके हैं।

ज्ञातव्य हो कि भाजपा के सारण जिला अध्यक्ष रहते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जब छपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में खड़े होकर विधायक बनने में कामयाब हो गए थे। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद भी वे सदन में भाजपा के पक्ष में ही उस समय बोलते दिखे थे।

उसके बाद वे वर्ष 2010 में एक बार पुनः भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव जीते थे। वर्ष 2014, 2019 तथा 2024 में सारण जिले के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चुनाव लड़ा और तीनों चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में विजयश्री प्राप्त की है।

जिसके कारण महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की जनता के मन में यह प्रश्न उभर कर सामने आया है कि हमेशा जनता के बीच रहने वाले भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एनडीए गठबंधन की सरकार में अवश्य ही मंत्री बनाए जा सकते हैं।

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आकाश प्रसाद सिंह को 102651 के मतों के अंतर से हराया है. बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कुल 529533 मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के आकाश प्रसाद सिंह को 426882 मत प्राप्त हुए थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें