रेल टिकट के अवैध कारोबार मामले में दुकानदार गिरफ्तार, 50 हजार के ई-टिकट बरामद

रेल टिकट के अवैध कारोबार मामले में दुकानदार गिरफ्तार, 50 हजार के ई-टिकट बरामद

Chhapra: रेल सुरक्षा बल व सीआईबी की संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेल ई-टिकट दलाल को गिरफ्तारी किया है.

रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं सीआइबी, छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय के साथ छपरा-मलमलिया रोड, जलालपुर बाजार स्थित आदर्श ऑनलाइन जोन नामक दुकान के संचालक आदर्श कुमार उर्फ चंदन तिवारी को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया.

उन्होंने बताया कि फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 200 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचना था.

उसके पास से ओर IRCTC की 29 व्यक्तिगत आईडी और यात्रा शेष 4 सामान्य ई टिकट जिसकी कीमत-7547.20/- रुपया व तत्काल टिकट यात्रा शेष- 5 अदद कीमत-14033.90/- रुपया, यात्रा समाप्त सामान्य ई टिकट- 01 कीमत- 258.75/- रुपया , यात्रा समाप्त तत्काल ई टिकट 15 अदद कीमत 28566.05 रुपये, कुल 25 अदद कीमत ₹ 50405.90/- है.

अपराध में प्रयुक्त एकलैपटॉप, 2 प्रिंटर व एक मोबाईल तथा नगद 107645/- रुपया बरामद किया गया है. इस मामले में रेल पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें