पुलिस गाड़ी को देख शराब माफियाओं ने चलाई गोली, पुलिस ने भी कर दी जवाबी फायरिंग, एक गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर के भटकेशरी गांव में विगत दिनों गश्ती के दौरान अज्ञात वाहन से 172 लीटर शराब को बरामद करते हुए गाड़ी के लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इस दौरान पुलिस और गाड़ी पर सवार लोगों के बीच गोलीबारी की घटना भी घटित हुई.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि विगत दिनों जलालपुर थाना क्षेत्र के भट्ट केसरी गांव में पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी बीच रास्ते से जा रही स्कॉर्पियो से पुलिस गाड़ी को देखने के उपरांत गोलीबारी शुरू कर दी गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई.
वही मौका पाकड़ अपराधी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने गाड़ी के आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार लाइनर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 172 लीटर शराब जो 20 कार्टून में रखी गई थी उसको बरामद किया.
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लिप्त शराब माफियाओं को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही सभी के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.