Chhapra: बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। वरीय पुलिस अधीक्षक डाक्टर कुमार आशीष के निर्देशन में पुलिस बल और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम जिले भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और सीएपीएफ द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की जा रही है। संभावित उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। अब तक कई वारंटियों और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
इसके अलावा, स्टैटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन जांच की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या धन के प्रवाह को रोका जा सके।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस पूर्णतः अलर्ट मोड में है। जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम मतदाता बिना किसी भय या दबाव के मतदान करें, इसके लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का लक्ष्य है कि सारण जिले में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.