छपरा में गर्भवती महिलाओं के गोदभराई कार्यक्रम में पहुंचे सारण DM, मतदान के लिए किया जागरूक

छपरा में गर्भवती महिलाओं के गोदभराई कार्यक्रम में पहुंचे सारण DM, मतदान के लिए किया जागरूक

Chhapra: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सारण के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम के साथ चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया.

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं छपरा सदर पोषण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी की साथ गोदभराई के कार्यक्रम में मौजूद महिला मतदाताओं के साथ गोदभराई की रस्म में भी सहभागिता की.

मतदान केंद्रों पर रहेंगी कई सुविधाएं

श्री सेन ने महिला मतदाताओं को अवगत कराया कि जिले में सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रैंप, पानी, बिजली जैसी सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. की. श्री सेन ने महिला मतदाताओं को अवगत कराया कि जिले में सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रैंप, पानी, बिजली जैसी सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है.

वोट के महत्व की चर्चा

इस आयोजन में मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए मतदान के दिन वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही ईवीएम-वीवीपीएटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया.

साथ ही दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिला मतदाताओं के लिए भी ग्रीन काॅरीडोर जैसी व्यवस्था की जा रही है ताकि संबंधित मतदाता बिना लाइन में लगे त्वरित तौर पर पूरी सुविधा के साथ मतदान कर सकें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें