सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने सुरेश प्रसाद सिंह समेत एक दर्जन को संघ विरोधी गतिविधि के आरोप में किया गया निष्कासित

सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने सुरेश प्रसाद सिंह समेत एक दर्जन को संघ विरोधी गतिविधि के आरोप में किया गया निष्कासित

सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने सुरेश प्रसाद सिंह समेत एक दर्जन को संघ विरोधी गतिविधि के आरोप में किया गया निष्कासित

Chhapra: सारण डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह के दहियावां टोला आवास पर आयोजित की गयी.

बैठक में कुछ लोगों द्वारा समानांतर संघ की घोषणा को असंवैधानिक करार दिया गया. कहा गया कि इसके लिए न तो एजीएम कराया गया और ना ही एएफआई और बीएएस की नियमावली का पालन किया गया. एएफआई या बीएएस का कोई निर्वाची पदाधिकारी या पर्यवेक्षक भी उपस्थित नहीं था.

जिला संघ के अध्यक्ष राज्य संघ के भी अध्यक्ष हैं. बाइलाॅज के अनुसार उनके राज्य में रहते हुए जिला में कोई अन्य अध्यक्ष हो ही नहीं सकता. समानांतर संघ की घोषणा को संगठन विरोधी कृत्य करार दिया गया. सर्वसम्मति से ऐसे दर्जन भर लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया. उन्हें तत्काल प्रभाव से संघ की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया.

जिसमें डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पूर्व कोषाध्यक्ष निर्मल ठाकुर, पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह(मशरक), कृष्णमोहन सिंह, मेराज खान, मुकेश यादव सोनू, हरेंद्र दास, सुजीत कुमार, एनआईए कोच संजय कुमार सिंह(कोपा) और रमेश कुमार सिंह(इनई) शामिल हैं.

इसके साथ ही नदीम अहमद को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह और सचिव निलाभ गुंजन राका को प्रखंड इकाइयों को सक्रिय करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी.

उनके सहयोग के लिए किशोर कुनाल, संजय सिंह, चंदन सिंह, बृजकिशोर सिंह, मृत्युंजय सिंह, कमलजीत कुमार, नवीन पूरी, दिनेश सिंह, सुरज कुमार, चंद्रकेत कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमर सिंह, कुमार कौशलेन्द्र, विपिन कुमार गुप्ता, मुन्ना जी, विनय पंडित को सहयोग हेतु नामित किया गया. वहीं आगामी एजीएम के पूर्व सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए सचिव गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सेलेक्शन कमिटी गठित की गयी जिसमें मुकेश कुमार( बनियापुर), वीना कुमारी और अमित सौरभ समेत सात सदस्य मनोनीत किए गए.

श्यामदेव सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी कमेटी बनायी गयी जिसमें राजकिशोर तिवारी, एमआईएस कोच तरुण कुमार समेत छह सदस्य नामित किये गये. इसके साथ ही आंतरिक आचार संहिता और एज वेरिफिकेशन समिति का गठन भी किया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश व जिलाध्यक्ष पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने और अतिथियों का स्वागत व धन्यावाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें