ICDS ke डीपीओ कार्यालय का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा सारण समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई,सी,डी,एस, कार्यालय का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो यथा-कर्मियों का लॉगबुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, वेतन पंजी, कर्मियों की सेवा पुस्तिका, अंकेक्षण पंजी, जन शिकायत पंजी आदि की विस्तार से जांच की गई.
सभी पंजियों का समुचित ढंग से रख रखाव करने का निर्देश दिया गया. कार्यालय प्रबंधन से संबधित जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने तथा ससमय पत्रों का निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यालय में आवश्यक साफ-सफाई, कर्मियों हेतु पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया.