शक्ति केंद्रों पर भाजपा मनाएगी बाबा साहेब की जयंती, घरों में रहकर जयंती मनाने का आह्वान: रामदयाल शर्मा

शक्ति केंद्रों पर भाजपा मनाएगी बाबा साहेब की जयंती, घरों में रहकर जयंती मनाने का आह्वान: रामदयाल शर्मा

Chhapra: बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती सभी शक्ति केंद्रों पर मनाई जाएगी. संगठन के कार्यकर्ता घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहेब की जयंती मनाएंगे.

इस आशाय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सभी मंडलों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. सभी कार्यकर्ता, सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सभी शक्ति केंद्रों पर जिले के सभी पदाधिकारी, वरीय कार्यकर्तागण एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाया जाना है.

इस अवसर पर शक्ति केंद्रों द्वारा अपने आसपास के दलित बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा. वही जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह ने पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की घोर भर्त्सना करते हुए छपरा जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया कि जो लोग आवश्यक सामग्री के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बाहर जा रहे हैं, उनके साथ पुलिस प्रशासन अभद्र रूप से व्यवहार ना करें साथ ही जनता से भी लॉक डाउन में प्रशासन का सहयोग करने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें