Chhapra: RSA के सदस्यों द्वारा 9वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम में मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, डॉक्टर हरिमोहन कुमार पिंटू, डॉक्टर विकास सिंह कुरुवंशी, डॉक्टर कुमार गौरव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संगठनात्मक चर्चा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि जीवन में संघर्ष के अलावा कोई दूसरा मंत्र है ही नहीं. जिससे आपके लक्ष्य की प्राप्ति हो जाए इसलिए संघर्ष कीजिए. आप अपने चारित्रिक और नैतिक बल को इतना मजबूत कर दीजिए सामने वाले व्यक्ति का हिमाकत कभी ना आपके कार्य करने के प्रवृत्ति पर उंगली उठा सकें.
डॉ हरिमोहन पिंटू ने कहा कि संगठन जिस उद्देश्य से बना था उसमें हंड्रेड प्रतिशत खरा उतरा है. छात्रों के लिए संगठन है कोई राजनीतिक लाभ लेने के लिए संगठन का निर्माण नहीं हुआ है और बिना लोभ लालच के संगठन के कार्यकर्ता निरंतर संघर्ष कर रहे हैं.
समारोह के द्वितीय सत्र में उच्च शिक्षा शिक्षा एवं स्वायत्तता पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से छात्रा प्रमुख निधि सिंह ने एकमा में हुए निजी विद्यालय में गैंगरेप के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. स्वागत भाषण संयोजक विवेक कुमार विजय ने किया. मंच का संचालन संगठन महासचिव राहुल तिवारी ने और धन्यवाद ज्ञापन सह संयजोक मनीष पांडेय मिंटू ने किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संबोधित करने वाले में विश्विद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू, रामजयपाल कॉलेज छपरा छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव पूनम कुमारी परमजीत कुमार, प्रमेन्द्र सिंह, भूषण सिंह, चुनमुन रजक थे. कार्यक्रम में तीनों जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.







