Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने फिल्म गदर 2 के चैरिटी शो का आयोजन रविवार को शहर के पंकज सिनेमा हाल में किया। इस दौरान लगभग 200 लोगों ने फिल्म को देखा। क्लब के अध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि इस चैरिटी शो का आयोजन नेत्र दान और जरुरतमन्द बच्चों की शिक्षा को लेकर किया गया था।
इस चैरिटी शो में आम लोगों ने साथ छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी फिल्म देखी। सभी ने फिल्म की सराहना करते हुए आयोजकों को उनके पहल के लिए साधुवाद दिया।