नेशन बिल्डर्स अवार्ड से शिक्षकों को रोटरी सारण ने किया सम्मानित

नेशन बिल्डर्स अवार्ड से शिक्षकों को रोटरी सारण ने किया सम्मानित

Chhapra: रोटरी सारण के द्वारा 12 शिक्षकों को नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं. शिक्षक जैसी शिक्षा देंगे बच्चे वहीं सीखेगें. गुरू की जीवन में अहम भूमिका होती हैं.

सभी शिक्षकों को उनके स्कूल के विधार्थियों द्वारा चयनित किया गया हैं. रोटरी सारण द्वारा रोटरी इंटरनेशनल साक्षरता मिशन के तहत T-E-A-C-H कार्यक्रम अंतर्गत नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया गया है.

1. राजकीय सम्मान से सम्मानित ब्रजेश कुमार सिंह- मध्य स्कूल बिचला तेलपा
2. राष्ट्रपति से सम्मानित विनय कुमार दुबे- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, औली, रिविलगंज
3. अनिता कुमारी- कन्या प्राथमिक विद्यालय, छोटा तेलपा
4. निर्मल कुमार ओझा- आज़ाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय, तेलपा
5. शत्रुघ्न सिंह- डीएवी कन्या मध्य विद्यालय, गंडक नगर
6. मोर्जिबुर रहमान- मध्य विद्यालय, चिरांद
7. चंदन कुमारी- रामचन्द्र प्रसाद महाशय आर्य कन्या मध्य विद्यालय, साहेबगंज
8. अरविंद कुमार सिंह- मध्य विद्यालय, अजायबगंज
9. राम लायक दास- मध्य विद्यालय, श्यामचक
10. योगेन्द्र प्रसाद मांझी- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर
11. अली हसन- चन्द्रदीप मध्य विद्यालय, दहियावां
12. शुभनारायण ओझा- जलेश्वर मिश्र मध्य विद्यालय, मौना

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया. संचालन संयोजक रतनलाल ने और आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया.

इस अवसर पर शैलेश कुमार, विकास कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें