यातायात की व्यवस्था नहीं किये जाने से राहगीर हलकान

यातायात की व्यवस्था नहीं किये जाने से राहगीर हलकान

छपरा: बोर्ड की परीक्षा कल से यानि 1 मार्च बुधवार से शुरू होने वाली है जिसको लेकर परीक्षार्थियो का पहुँचना प्रारम्भ हो गया है. लेकिन परीक्षा प्रारम्भ होने के पहले ही शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. सड़को पर यातायात नियंत्रण के लिए खड़ी पुलिस अपनी ड्यूटी बजा रहे है और राहगीर जाम में खड़े होकर पसीनें बहा रहे हैं.

शहर की लगभग सभी सड़को पर दो पहिया, चारपहिया वाहन, रिक्शा, ठेला यहाँ तक की साइकिल सवार चींटी की तरह रेंग रहें हैं. सड़कों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया हैं.लेकिन यातायात पुलिस यातयात को सुचारू करने की बजाय ड्यूटी कर रही है.

कुछ सड़कों की स्थिति तो भगवान भरोसें है, थाना चौक से लेकर साहेबगंज, साहेबगंज से लेकर मौना चौक और सरकारी बाज़ार, दारोगा राय चौक से श्यामचक पैदल चलना ही मुश्किल का काम हो गया हैं.

मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियो का आना जारी है वही उनके अभिभावक और दोस्त की संख्या को मिलकर 50 हजार से ज्यादा की आबादी अचानक बढ़ गयी है. ऐसे में यातायात प्रभारी द्वारा मुकम्मल व्यवस्था ना किये जाने और सघन चौक चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती नही किये जाने से जनता त्रस्त हैं.

सड़को पर बेपरवाह तरीके से वाहन का खड़ा करना और अतिक्रमण राहगीरों की मुश्किलों को और बढ़ा रहा हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें