Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजद के प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने तरैया सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक थे।
मीडिया से बात करते हुए शैलेन्द्र प्रताप ने मौजूदा भाजपा विधायक पर कई बड़े आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि जनक सिंह भ्रष्ट और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इस बार जनता उनको वोट नहीं देगी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आज मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव में तरैया विधानसभा क्षेत्र की सेवा के संकल्प के साथ महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। तरैया विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता के लिए समर्पित मेरा जीवन आपके आशीर्वाद का ही आकांक्षी है।






